नई दिल्ली: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 54वां मैच खेला जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख फैंस भी एकदम हैरान रह गए हैं. दरअसल ये वीडियो लखनऊ की पारी के शुरुआत ओवर्स का है, जहां एलएसजी के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर आए अर्शिन कुलकर्णी केकेआर के रमनदीप सिंह के एक हैरतअंगेज कैच के चलते पवेलियन लौट गए. ये कैच काफी हैरान करने वाला था एक समय तो लगा ही नहीं कि ये कैच पकड़ा जा सकता है लेकिन रमनदीप ने ये अद्भुत कैच पकड़कर कमाल कर दिया.
WATCH: रमनदीप सिंह ने चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ा अर्शिन कुलकर्णी का हैरतअंगेज कैच - IPL 2024
Ramandeep Singh took brilliant catch: केकेआर के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी का बेहतरीन कैच पकड़ चारों ओर अपने नाम का ढ़का बजा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : May 5, 2024, 10:44 PM IST
रमनदीप ने पकड़ा अर्शिन का हैरतअंगेज कैच
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए लखनऊ की ओर से केएल राहुल और अर्शिन कुलकर्णी पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 1.6 ओवर में कुल 20 रन जोड़े. मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में अर्शिन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की अंतिम गेंद स्टार के अर्शिन को डाली और वो फ्लिक करने गए और गेंद ऑफ साइड की ओर हवा में खड़ी हो गई. ऐसे में रमनदीप सिंह ने गेंद के पीछे उलटा भागते हुए छलांग लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया. इसके साथ ही अर्शिन कुलकर्णी की पारी का अंत 9 रन पर ही हो गया.
रमनदीप ने बल्ले से भी किया कमाल
इस मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक 8.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. इस मैच में रमनदीप सिंह ने केकेआर के लिए 1 चौके और 3 छ्क्कों के साथ 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी.