नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 12 अप्रैल (शुक्रवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ की टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी तो वहीं, दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे. एलएसजी इस मैच में होम एडवांटेज का फायद उठाना चाहेगी तो वहीं, डीसी की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
पिच - इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती हैं. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज विकेट हासिल करते हुए नजर आते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर बनाने के मौका होगा. इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस आती है तो स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल आ सकती है.
एलएसजी और डीसी का अब तक सफर - लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब तक 4 मैच खेले हैं. इसमें से 3 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय वो प्वाइंट्स टेबल पर 6 अंकों के साथ नंबर 3 पर मौजूद है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 मैचों में 1 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिक में 10वें स्थान पर है.
एलएसजी और डीसी हेड टू हेड - इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मैचों में दिल्ली को हार मिली हैं. इस दौरान लखनऊ का उच्चतम स्कोर 195 और दिल्ली का 189 रन रहा है.