नई दिल्ली: कोलकाता नाइटर राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. इस मैच में आईपीएल 2024 की टॉप 2 टीमों की टक्कर होने वाली है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के टीम के कप्तान संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये दोनों खिलाड़ी टीम के टॉप स्कोरर होने के साथ-साथ आईपीएल 2024 के भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस मैच में रियान और संजू में से कोई बल्लेबाज अगर शतक बनाता है तो उसके पास मौका होगा कि वो विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं.
रियान पराग का दिखा है इस सीजन जलवा
रियान पराग ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. वो बल्ले से सीजन 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 84* रहा है. इस दौरान उनका औसत 71.00 का रहा है तो वहीं, स्ट्राइक रेट 155.19 का रहा है. पराग के बल्ले से इस आईपीएल 18 चौके और 18 छक्के भी निकले हैं. अब वो केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना रंग बिखेरना चाहेंगे.