दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लखनऊ से मिली हार के बाद राजस्थान का विजय रथ रोकने जयपुर रवाना हुई गुजरात - IPL 2024 - IPL 2024

राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ से जयपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. अब गुजरात के पास मौका होगा कि वो राजस्थान को हारकर जीत की पटरी पर लौटे और आरआर के विजय रथ को रोके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है. इस सीजन शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. जीटी को अब तक 3 मैचों में हार मिली है. बीते रविवार लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात को 33 रनों से हराया था. इस हार के बाद अब शुभमन गिल की सेना अपने अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़ गई हैं.

जयपुर रवाना हुई गुजरात
गुजरात टाइंट्स की टीम लखनऊ से जयपुर के लिए निकल गई हैं. एलएसजी के साथ मैच खेलने के लिए जीटी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची थी. अब जीटी आरआर के साथ मैच खेलने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचने वाली हैं. जहां राजस्थान और गुजरात की टक्कर होगी. ये मैच गुजरात के लिए अहम होगा. टीम अपने 5 मैच खेल चुकी हैं, ऐसे में अगर जीटी को आरआर के हाथों हार मिलती है तो उसके आगे पहुंचने के चांस कम हो जाएंगे. ये मैच गुजरात के लिए काफी अहम होने वाला हैं. वहीं राजस्थान के पासा जीटी को हराकर टॉप पर बने रहने का सुनेहरा मौका होगा.

राजस्थान का विजय रथ रोकना चाहेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस की टीम को अपना अगला मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली हैं. ये मैच 10 अप्रैल (बुधवार) को खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान अपने विजय रथ को जीटी को मात देकर जारी रखना चाहेगी. राजस्थान को इस सीजन में अब तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है, उसे 4 मैचों में से 4 में जीत मिली है. जबकि गुजरात की टीम को 5 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. इसके साथ ही उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: राजस्थान ने रॉयल अंदाज में मनाया जश्न, खिलाड़ियों ने नाटू-नाटू पर जमकर किया डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details