IPL 2024 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच ? - IPL 2024 Full Schedule - IPL 2024 FULL SCHEDULE
आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. आईपीएल का यह 17वां सीजन 66 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल का यह सीजन कुल 66 दिनों तक चलेगा जिसमें से तीन दिन के मैच खेले जा चुके हैं. पूरे सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुल 11 डबल हेडर (1 दिन में दो मैच) होंगे. बता दें कि बीते शनिवार और रविवार को अब तक 2 डबल हेडर हो चुके हैं. फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.
26 मई को चेन्नई में होगा महामुकाबला आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को पहला क्वालीफायर और 22 मई को एलिमिनेटर आयोजित किया जायेगा. वहीं, दूसरा क्वालीफायर 24 मई को चेन्नई में होगा.
14 अप्रैल को होगी 'द ग्रेटेस्ट राइवेलरी' आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एकमात्र लीग मैच रविवार, 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को आईपीएल की 'द ग्रेटेस्ट राइवेलरी' और 'एल क्लासिको' कहा जाता है.
18 मई को आरसीबी बनाम चेन्नई दुनिया भर में लाखों-करोड़ों डाई हार्ड फैंस वाली आईपीएल की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच शनिवार, 18 मई को आरसीबी के होम ग्राउन्ड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा लीग मैच खेला जाएगा. यह इस सीजन का आखिरी लीग मैच भी होगा. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने आरसीबी को 8 गेंद रहते 6 विकेट से हराया था.
ये भी पढे़ं :-
WATCH : हार्दिक ने रोहित को मैदान पर दौड़ाया, फैंस ने पांड्या को छपरी-छपरी कर चिढ़ाया - HARDIK PANDYA CRITICIZED