दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा को फैन से मिला खास तोहफा, फिर हिटमैन ने दिया ऐसा रिएक्शन - Rohit Sharma - ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा को उनके फैन ने एक गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट से रोहित काफी खुश नजर आए. रोहित मैदान पर 7 अप्रैल को अपने अगले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार एमआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था. तब से रोहित शर्मा के फैंस उन्हें बतौर एमआई का कप्तान देखने के लिए तरस रहे हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल 2024 में रोहित 3 मैचों में 69 रन बना चुके हैं.

रोहित को फैन से मिला दिल छू लेने वाला तोहफा
रोहित शर्मा के फैंस दुनिया भर में हैं, जों उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. हिटमैन के फैंस उनके लिए आए दिन कुछ ना कुछ करते रहते हैं. अब आईपीएल 2024 के दौरान उनके एक फैन ने उन्हें दिल छू लेने वाला गिफ्ट दिया है. दरअसल रोहित शर्मा को उनके एक फैन ने फोटो फ्रेम गिफ्ट दिया है, जिसमें रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह व उनकी बेटी समायरा शर्मा नजर आ रही हैं. इस फैमिली फोटो में रोहित और उनका पारिवार काफी खुश नजर आ रहा है.

अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है एमआई
मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं हुआ है. एमआई ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रोहित की जगह कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को रोहित के फैंस और दर्शकों द्वारा जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है. एमआई के फैंस रोहित को दोबारा मैदान पर बतौर कप्तान देखना चाहते हैं. अब मुंबई इंडियंस रविवार यानी 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ वानखेड़े में अपना चौथा मैच खेलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें :अंगकृष रघुवंशी ने पहली पारी में ही किया कमाल, तोड़ दिया 16 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details