जानिए किसने जड़ा आईपीएल के इस सीजन का पहला सिक्स, कौन बना जीत का हीरो - IPL 2024 - IPL 2024
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. चेपॉक में फिर से चेन्नई का बेंगलुरु पर दबदबा कायम रहा. पढ़ें पूरी खबर......
चेन्नई :आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में सीएसके ने बेंगलुरु पर शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में चेन्नई ने 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल की है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई की यह पहली जीत है वहीं बेंगलुरु की शुरुआत हार से हुई है. जहां फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम इस मुकाबले में खास प्रदर्शन करेगी.
जानिए आईपीएल 2024 का पहला रन, विकेट. छक्का, रन आउट किसके नाम रहा-
आईपीएल 2024 का पहला ओवर आईपीएल 2024 का पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन का पहला ओवर चाहर से डलवाया. चाहर ने पहली गेंद वाइड डाली. जिससे आईपीएल की पहली वाइड भी दीपक चाहर के नाम रही और इस आईपीएल का पहला रन वाइड से बना.
आईपीएल 2024 का पहला चौका इस आईपीएल का पहला चौका आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बल्ले से निकला. डू प्लेसिस ने चाहर की पांचवी गेंद पर शानदार चौका जड़ सीजन का पहला चौका अपने नाम किया.
इस सीजन का पहला विकेट आईपीएल 2024 का पहला विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने लिया. रहमान ने पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर खतरनाक दिख रहे फाफ डू प्लेसिस को पवेलियन की राह दिखाई. प्लेसिस 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद उसी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने रजत पाटिदार को भी पवेलियन की राह दिखाई.
सीजन का पहला छक्का आईपीएल 2024 का पहला छक्का भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नाम रहा. कोहली ने पारी के 10वें ओवर में महेश तीक्ष्णा की दूसरी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. तीक्ष्णा की शॉर्ट गेंद का फायदा उठाते हुए कोहली ने सीजन का 17वां छक्का लगाया.
सीजन का पहला कैच आईपीएल 2024 का पहला कैच रचिन रविंद्र के नाम रहा है. रचिन रविंद्र ने फाफ डू प्लेसिस का भागते हुए शानदार कैच पकड़ा. न्यूजीलैंड के इस खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शानदार कैच पकड़ते हुए चेन्नई की झोली में खुशियां डाली.
प्लेयर ऑफ द मैच आईपीएल 2024 का पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मुस्तफिजुर रहमान को दिया गया. उन्होंने पहले ही मुकाबले में पहले ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके.