दिल्ली: आईपीएल 2024 का 35वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीय यादव ने हैदराबाद की आक्रमक बल्लेबाजी पर रोक लगाते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल की हैं. कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 13.80 की एक्सपेंसिव इकॉनमी के साथ 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा रन खर्च कर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.
कुलदीप ने इन 4 बल्लेबाजों का किया शिकार
कुलदीप यादव ने अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में हासिल किया. कुलदीप ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें कवर्स पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक 12 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ 46 रनों की पारी खेली. इसके बाद कुलदीप ने 1 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे एडन मार्कराम को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया.