दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुकेश ने फाफड़ा खाकर किया कमाल, कुलदीप के साथ अपनी नोकझोंक को लेकर बोली बड़ी बात - Mukesh Kumar - MUKESH KUMAR

डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने जीटी के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी अपनी टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के साथ बीच मैदान पर कहासुनी होती हुई नजर आई, इस पर मुकेश ने अब बड़ा बयान दिया है. पढ़िए पूरी खबर....

Mukesh Kumar and Kuldeep Yadav
मुकेश कुमार और कुलदीप यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:03 PM IST

नई दिल्ली:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बुधवार को हुआ. इस मैच में आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे कम स्कोर बना. गुजरात की पूरी टीम दिल्ली के गेंदबाजों के आगे 89 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद दिल्ली ने 92 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 2.3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस मैच के दौरान उनकी कुलदीप यादव के साथ भी नोकझोंक हुई. अब सामने आए एक वीडियो में मुकेश इस बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

फाफड़ा खाकर मुकेश ने किया कमाल
इस वीडियो की शुरुआत अक्षर पटेल फैंस का स्वागत करते हुए नजर आते हैं. अक्षर मुकेश कुमार से पूछते हैं कि भईया आपने लंच में क्या खाया था. इसके बाद मुकेश कहते मैंने यहां का फाफड़ा खाया था. अक्षर फिर कहते हैं, गुजरात के लोग तो वही खाता है थोड़ा स्वीट, अब तक 270+ स्कोर के मैच जा रहे थे ऐसा क्या खाया आपने जो इतना लो स्कोरिंग मैच कर दिया. आए सीधा विकेट ही विकेट लिए जा रहे थे. मुकेश कहते हैं, टीम की भी विकेट थीं सबने मिल-जुलकर निपटाया. विकेट में थोड़ी गेंदबाजों के लिए मदद थी. तेज गेंदबाजों को आगे की गेंद पर मदद मिल रही थी.

कुलदीप से क्यों हुई मुकेश की कहासुनी
इसके बाद अक्षर पूछते हैं कि वाइस कैप्टन आपको क्या बोल रहे थे. मुकेश कहते हैं मैं एक रन आउट करने जा रहा था तो वो कह रहे थे कूल डाउन, आगे भी आउट करने का मौका मिलेगा. यहां अक्षर अपनी ही बात कर रहे थे क्योंकि वो टीम के उपकप्तान हैं. इसके बाद अक्षर कहते हैं कि मैं आपको इसलिए कूल डाउन करा रहा था कि आपके और कुलदीप यादव के बीच कुछ नोकझोंक हो गई थी. वो भी चिल्ला रहा था आप भी चिल्ला रहे थे मैं इसलिए आपको शांत करवा रहा था.

अक्षर आगे पूछते हैं, वैसे क्या हुआ था. इस पर मुकेश जवाब देते हैं. वो एक पल था, जो हो गया, वो हो गया. मैंने उसे कहा विकेट के पीछे रहेगा तभी तो बॉल पकड़ेगा, आगे रहेगा तो भाई चोट लगेगी. दरअसल कुलदीप यादव ने मुकेश कुमार को मैदान पर बोला था पागल है क्या, जो स्टंप माइक में कैद हो गया था.

ये खबर भी पढ़ें :GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए
Last Updated : Apr 18, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details