नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मैच आज यानी 8 अप्रैल (सोमवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चेन्नई की टीम इस मैच में हार का सिलसिला तोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी और होम एडवांटेज का फायदा उठाना चाहेगी. वहीं केकेआर की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.
कैसा रहा दोनों टीमों का अब तक का सफर - सीएसके को अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि केकेआर की टीम ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. सीएसके ने अब तक 4 मैच खेले हैं और से 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने अब तक इस सीजन में केवल 3 मैच खेले हैं और उसे सभी तीनों मैचों में जीत मिली हैं. इस समय केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर तो वहीं, सीएसके की टीम नंबर 4 पर बनी हुई है.
सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड - चेन्नई और कोलकाता की टीमों के बीच अब तक कुल 39 मैच हुए हैं. इस दौरान सीएसके को 18 मैचों में जीत मिली है, जबकि केकेआर की टीम केवल 10 मैच ही जीत पाई हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. सीएसके का केकेआर के खिलाफ उच्चतम स्कोर 235 रहा है तो वहीं, केकेआर का सीएसके के खिलाफ सर्वोतम स्कोर 202 रन रहा हैं.
पिच रिपोर्ट - चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती हैं. पिच स्लो होने के कारण स्पिनर्स का गेंद रुक कर आता है और बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में परेशानी होती है. इस पिच पर अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो वो बड़ा स्कोर बना सकता हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद हैं वो नई गेंद के साथ विकेट चटका सकते हैं.