नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोट चलते आईपीएल के पहले फेज से चूक जाएंगे. ऐसे में टीम उनके बगैर खेलती हुई नजर आएगी. कॉनवे को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. वो इस सप्ताह सर्जरी कराएंगे. उन्हें ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान लगी थी.
आईपीएल 2024 से पहले सीएसके को लगा बड़ा झटका, कॉनवे चोट के चलते हुए बाहर - डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले फेज से बाहर रहेंगे. अब वो सर्जरी कराएंगे जिसके बाद उन्होंने रिकवरी में टाइम ललेगा.
Published : Mar 4, 2024, 12:30 PM IST
कॉनवे अपनी उंगली की चोट के कारण तीसरे और अंतिम टी20 मैच से बाहर रहे थे. इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से भी चूक गए थे. अब वो 8 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले आखिरी और दूसरे टेस्ट में भाग नहीं लेंगे. सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, 'सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए बाएं अंगूठे की सर्जरी कराएंगे. कई स्कैन और विशेषज्ञ की सलाह के बाद कम से कम आठ सप्ताह कॉनवे को रिकवरी में लगेंगे'.
कॉनवे ने 23 आईपीएल मैचों की 22 पारियों में 6 अर्धशतकों की मदद से 924 रन बनाए हैं. वो टीम के लिए अहम बल्लेबाज साबित होते हैं. ऐसे में उनका टीम में ना होना चेन्नई सुपर किंग्स को खल सकता है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम आईपीएल 2024 सीज़न के पहले चरण के दौरान चार मैच खेलेगी, उनका पहला ही मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा. ये मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.