नई दिल्ली:सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में इन दिनों बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिषेक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया और 3 धमाकेदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों के साथ 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अभिषेक अब तक 4 पारियों 1 अर्धशतक के साथ 161 रन बनाच चुके हैं. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं.
अभिषेक शर्मा का बल्ला उगल रहा है आग, युवराज समेत इस दिग्गज का किया धन्यवाद - ABHISHEK SHARMA - ABHISHEK SHARMA
अभिषेक शर्मा आईपीएल में 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीएसके के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद इन दिग्गजों को धन्यवाद कहा है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 6, 2024, 12:45 PM IST
युवराज और लारा का किया धन्यवाद
इस पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए अपने पिता, युवराज सिंह और ब्रायन लारा को धन्यवाद दिया. आपको बता दें कि इस आईपीएल से पहले अभिषेक शर्मा ने भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ टाइम बिताया था. युवराज की निगरानी में अभिषेक ने जमकर अभ्यास किया और अब वो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के निगरानी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. युवराज और लारा ने अभिषेक की बल्लेबाजी पर काफी काम किया है, जिसका फायदा उनको आईपीएल 2024 में मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसके लिए अभिषेक ने इन दिग्गज खिलाड़ियों का धन्यवाद कहा है.
मां-बहन को अवॉर्ड किया समर्पित
इस मैच में अभिषेक शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही उन्हें सबसे तेज स्ट्राइक रेट के लिए भी अवॉर्ड मिला. इस मैच को देखने के लिए अभिषेक शर्मा की मां और बहन आईं थी. उन्होंने इन दोनों अवॉर्ड को अपनी मां और बहन को डेडिकेट किया. हैदराबाद ने शुक्रवार को सीएसके को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए और हैदराबाद ने 19 वें ओवर में 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.