दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनमोल की ऐतिहासिक जीत से भारतीय महिलाओं ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में जीत गोल्ड - Trisha Jolly

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब भारतीय महिला प्लेयर्स ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल में जीत के साथ इन्होंने अपने नाम गोल्ड मेडल भी कर लिया है.

Indian women winning gold
भारतीय महिला बैडमिंटन टीम

By PTI

Published : Feb 18, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 4:00 PM IST

शाह आलम:भारतीय महिलाओं ने रविवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा दो बार के कांस्य पदक विजेता थाईलैंड को हराया. युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को चैंपियन बनने में काफी मदद की है.

थाईलैंड ने अपनी दो शीर्ष खिलाड़ियों विश्व में नंबर 13 रतचानोक इंतानोन और विश्व में नंबर 16 पोर्नपावी चोचुवोंग के बिना इस प्रतियोगिता में उतरा था जिसका भारत को फायदा मिला. चोटिल होने के कारण लगभग चार महीने तक कोर्ट से बाहर रहने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने आक्रामक खेल का नजारा पेश किया और पहले एकल में दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपनिडा काटेथोंग को 21-12, 21-12 से हरा कर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई.

त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की विश्व में 23वें नंबर की जोड़ी ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथाा जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्रा जोंगजई की विश्व में दसवें नंबर की जोड़ी को 21-16, 18-21, 21-16 से पराजित करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. शनिवार को जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोज़ोमी ओकुहारा के खिलाफ शानदार जीत के बाद अश्मिता चालिहा से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन वह दूसरे एकल में विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफ़ान से 11-21 14-21 हार गई.

युवा श्रुति मिश्रा और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन प्रिया कोन्जेंगबाम को बेन्यापा ऐम्सार्ड और नुनटाकर्न ऐम्सार्ड की दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी से 11-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया. अब भारत को जीत दिलाने का दारोमदार अनमोल खराब पर टिका था जिन्होंने विश्व में 45वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपिचा चोइकीवोंग को 21-14 21-9 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया. भारत की इस शानदार जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने अनमोल को गले लगा दिया. भारत ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में दो पदक जीते थे. भारतीय पुरुष टीम ने 2016 और 2020 में कांस्य पदक हासिल किए थे.

ये खबर भी पढ़ें :बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार पहुंची महिला टीम, जापान को दी मात
Last Updated : Feb 18, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details