दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के साथ मनाया रक्षाबंधन, लिखा- 'पागलपन टॉप लेवल पर' - Suryakumar Yadav With Sister - SURYAKUMAR YADAV WITH SISTER

स्टार भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को एक और आकर्षक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपनी बहन दीनल को रक्षाबंधन 2024 की बधाई दी। सूर्या की बहन ने भी अपने इंस्टाग्राम फीड पर अपनी बहन दीनल के साथ की तस्वीर पोस्ट की और अपने भाई को भी यही शुभकामनाएं दीं।

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 19, 2024, 9:10 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बहन दीनल यादव का एक वीडियो शेयर किया. सूर्यकुमार ने अपनी बहन को एक और मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रक्षाबंधन की बधाई दी. सूर्या ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें वह अपनी बहन दीनल को हाई-फाइव देते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है।

सूर्या ने लिखा, 'रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, मेडनेस ऑन टॉप लेवल. उनकी इस पोस्ट को सोशस मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग उस पर काफी रिएक्ट भी कर रहे हैं. सूर्यकुमार की बहन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सौंदर्य प्रसाधन कंपनी द एस्टी लॉडर कंपनीज में विज़ुअल मर्चेंडाइज़िंग प्लानर के रूप में काम करती हैं. उन्होंने मुंबई में पर्ल अकादमी से फैशन व्यवसाय में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

इसके अलावा उनकी बहन दीनल ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई के साथ एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा, हैप्पी राखी भैया. साथ रहने की खुशी हमारे खामोश प्यार की तरह बनी रहे. हमेशा हमारी खिचड़ी रेसिपी का अचार बना रहे. दोनों बहन भाइयों की इस केमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें, सूर्यकुमार यादव हाल ही में टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं. विस्फोटक दाएं हाथ के बल्लेबाज की अगुआई में उनकी टीम ने मेजबान श्रीलंका पर क्लीन स्वीप दर्ज किया, और 3-0 से सीरीज सफलतापूर्वक अपने नाम की. स्टाइलिश बल्लेबाज ने तीन पारियों में 92 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसके साथ ही सूर्या ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 16 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के पुरस्कार की बराबरी कर ली.

फिलहाल, सूर्या वर्तमान में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट की मुंबई टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, वह 5 सितंबर से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत से पहले जल्द ही इंडिया सी टीम में शामिल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : आरजी मर्डर केस में सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया, एक पोस्ट से दे दिया बड़ा संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details