नई दिल्ली:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की टीम दुबई में अपने सभी मैच खेलने वाली है. ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट की विजेता के रूप में फैंस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों द्वारा देखा जा रहा है. अब इस बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने भी मोहर लगा दी है. उन्होंने बताया है कि, भारतीय टीम फाइनल जीतेगी और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, टीम इंडिया फाइनल में किसको हराएगी.
भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने बियोन्ड23 क्रिकेट पर अपने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि, 'भारतीय टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली है. भारत के पास एक मजबूत टीम है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा और भारत फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर लेगा'.