दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ICC को इन दो जगहों का सुझाया नाम - CHAMPIONS TROPHY 2025

Champion Trophy : अगले साल 2025 में चैंपियन ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. भारत के इस चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान जाने की बिल्कुल संभावना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

Indian Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान की फाइल फोटो (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 1:50 PM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम का अगला लक्ष्य चैंपियन ट्रॉफी है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का खिताब भारत हर हाल में अपने नाम करना चाहेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह कह चुके हैं कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लेगी.

अब एएनआई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि,भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. इसके लिए बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा. अब देखना यह है कि, बीसीसीआई के वेन्यू बदलने के आग्रह के बाद आईसीसी क्या कदम उठाता है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है कि 17 साल के बाद भारतीय टीम का पाकिस्तान का दौरा संभव हो सके. पीसीबी भारत के सभी एक ही वेन्यू लाहौर में कराने पर भी विचार कर रहा है. इससे पहले पीसीबी ने चैंपियन ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने से इंकार कर दिया था. 2008 में मुंबई हमले के बाद भारत पाकिस्तान के संबंध लगातार खराब होते रहे हैं उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है.

बता दें, चैंपियन ट्रॉफी अगले साल फरवरी में पीसीबी के मेजबानी में खेली जाएगी. पीसीबी इसके लिए ड्राफ्ट लगभग तैयार कर चुका है. बोर्ड इससे पहले कह चुका है अगर भारतीय टीम राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पीसीबी मुआवजे का हकदार होगा.

यह भी पढ़ें : अभिषेक नायर हो सकते हैं टीम इंडिया के सहायक कोच, टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ाने की उम्मीद
Last Updated : Jul 11, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details