दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

55वां जन्मदिन मना रहे हैं भारतीय कोच विक्रम राठौड़, 'चलता फिरता विकेट' के नाम से हुए मशहूर - Vikram Rathour Birthday - VIKRAM RATHOUR BIRTHDAY

भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ आज 55 साल के हो गए हैं बीसीसीआई ने जन्मदिन पर उनको बधाई दी है. राठौड मे पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में पदार्पण किया था. पढ़ें पूरी खबर....

विक्रम राठौड
विक्रम राठौड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 11:53 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ आज अपना जन्मदिन मना रहै हैं. 26 मार्च 1969 को जन्मे राठौर आज 55 साल के हो गए हैं इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है. बीसीसीआई ने विक्रम राठौड़ को बधाई देते हुआ लिखा कि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच को जन्मदिन की बधाई. राठोर फिलहाल भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच हैं और भारतीय बल्लेबाजों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

विक्रम राठौड़ कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ उनका वनडे क्रिकेट में डेब्यू हुआ था उसके बाद उसी साल के जून में टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण हुआ था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह घरेलू मैचों जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके. उसके बाद वह वॉकिंग विकेट के नाम से मशहूर हो गए. दरअसल वॉकिंग विकेट से मतलब चलता फिरता विकेट है जिसका क्रीज पर लंबे समय तक टिकने का कोई भरोसा नहीं है. जिस विकेट को कमजोर और जल्दी विकेट गंवाने वाला माना जाता था.

ग्राहम थोर्म इंग्लैंड के बल्लेबाज थे. जिन्होंने कभी गेंदबाजी नहीं की थी उन्होंने भी विक्रम राठौड़ को अपना शिकार बना लिया था. जिसकी वजह से वह और ज्यादा मशहूर हो गए थे.

विक्रम राठौड़ ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 131 रन हैं वनडे में उन्होंने 7 मैचों में कुल 193 रन बनाए हैं. हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा है. जिसमें उन्होंने 11473 रन बनाए हैं 2019 में उन्हें संजय बांगर की बाद भारतीय टीम का मुख्य बल्लबाजी कोच चुना गया. तब से अब तक विक्रम राठौड भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच हैं.

यह भी पढ़ें : विराट को मिली पर्पल कैप, दर्शकों का झुककर किया अभिवादन, जानिए मैच के वायरल लम्हें

ABOUT THE AUTHOR

...view details