नई दिल्ली :भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ आज अपना जन्मदिन मना रहै हैं. 26 मार्च 1969 को जन्मे राठौर आज 55 साल के हो गए हैं इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है. बीसीसीआई ने विक्रम राठौड़ को बधाई देते हुआ लिखा कि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच को जन्मदिन की बधाई. राठोर फिलहाल भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच हैं और भारतीय बल्लेबाजों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
विक्रम राठौड़ कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ उनका वनडे क्रिकेट में डेब्यू हुआ था उसके बाद उसी साल के जून में टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण हुआ था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह घरेलू मैचों जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके. उसके बाद वह वॉकिंग विकेट के नाम से मशहूर हो गए. दरअसल वॉकिंग विकेट से मतलब चलता फिरता विकेट है जिसका क्रीज पर लंबे समय तक टिकने का कोई भरोसा नहीं है. जिस विकेट को कमजोर और जल्दी विकेट गंवाने वाला माना जाता था.