दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कैसा है भारत-पाक का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें कौन किस पर भारी? - IND VS PAK

Champions Trophy के इतिहास में भारत बनाम पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी रहा है ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

india vs pakistan head to head
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 21, 2025, 7:12 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चमचमाती ट्रॉफी और व्हाइट जैकेट को हासिल करने के लिए दुनिया की शीर्ष-8 वनडे टीमों के बीच घमासान शुरू हो चुका है. 2017 के बाद पहली बार पाकिस्तान और यूएई में इस मेगा इवेंट का आयोजन कराया जा रहा है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले भारत-पाकिस्तान राइवलरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस महामुकाबले से पहले हम आपको भारत-पाकिस्तान का चैंपिंयस ट्रॉफी के हेड टू हेड रिकॉर्ड बताने वाले हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. फरवरी 2025 तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का 5 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, भारत को 2 मैचों में जीत मिली है. 2004, 2009 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में वे एक-दूसरे से एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दो बार एक-दूसरे से भिड़े.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में पाकिस्तान से हारा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार दोनों टीमों का मुकाबला टूर्नामेंट के 2017 संस्करण के फाइनल मैच में हुआ था. लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को 180 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था. इस मैच में भारत की मजबूत बल्लेबाजी पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई थी.

साल वेन्यू परिणाम
2004 एजबेस्टन, बर्मिंघम पाकिस्तान 3 विकेट से जीता
2009 सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन पाकिस्तान 54 रन से जीता
2013 एजबेस्टन, बर्मिंघम भारत 8 विकेट से जीता
2017 एजबेस्टन, बर्मिंघम भारत 124 रन से जीता
2017 द ओवल, लंदन पाकिस्तान 180 रन से जीता

23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच बहु-प्रतिक्षित महामुकाबला रविवार, 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट के इतिहास में उनका छठा मैच होगा. भारतीय टीम 2017 संस्करण के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details