नई दिल्ली :भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. यह 36 साल बाद है जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराया है. कीवी खिलाड़ी टेस्ट इतिहास में भारत से इससे पहले सिर्फ 2 मैच ही जीत पाए थे. यह तीसरी बार है जब कीवियों ने इतिहास दोहराया है. जानिए भारत की हार के 5 मुख्य कारण जिन्होंने भारत की हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रोहित शर्मा का टॉस का फैसला
भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण टॉस बना. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन बारिश होने के बाद दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो भारत को काफी भरा पड़ा. पिच में शुरुआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिली. तेज गेंदबाज जब चाहे गेंद को स्विंग करा रहे थे. जैसे जैसे पिच पर खेल हुआ धूप निकलने के बाद बल्लेबाजों को मदद मिली.
अगर न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करता तो भारत की बैटिंग तक पिच सेट हो गई होती जिसका फायदा भारतीय टीम को मिलता. हालांकि, यह उल्टा हुआ और भारत की बल्लेबाजी के बाद पूरा फायदा कीवी टीम को मिला.
भारत 46 रन पर ऑल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम का 46 रन पर ऑल आउट होना हार का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. पहली पारी में पिच की गेंदबाजों को मदद के कारण भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना सके और दो बल्लेबाजों को छोड़ दें तो कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जायसवाल 13 और पंत ने 20 रन बनाए. इनके अलावा 5 मुख्य बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. मोहम्मद सिराज तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.