दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज भारत-इंग्लैंड के बीच होगा पहला वनडे मैच, पिच रिपोर्ट के साथ जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 - IND VS ENG 1ST ODI MATCH PREVIEW

टीम इंडिया नागपुर में इंग्लैंड के साथ पहला वनडे खेलेगी. तो हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताएंगे.

India vs England first ODI match preview
रोहित शर्मा और जोस बटलर (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 6, 2025, 12:06 AM IST

नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी गुरुवार को खेला जाने वाला है. यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले वनडे मैच को जीतकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.

पिच रिपोर्ट
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. लेकिन इस मैदान पर स्पिनर भी अपना जादू बिखेर सकते हैं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स विकेट चटका सकते हैं. नई गेंद से तेज गेंदबाज भी विकेट हासिल कर सकते हैं.

इस पिच का औसत स्कोर 288 रन है. यहां पर कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की है. यहा का उच्चतम स्कोर 354 और न्यूनतम स्कोर 123 रन है.

रोहित शर्मा और जोस बटलर (ANI Photo)

भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 107 वनडे मैचों खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे और 2 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं. टीम इंडिया के इंग्लैंड पर उनके घर में खेले गए आंकड़ों को देखें तो, 52 मैच दोनों में हुए हैं और भारत ने 34 व इंग्लैंड 17 मैचों में ही जीत हासिल की है. इस दौरान 1 मैच टाई हुआ है.

भारत-इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

भारत -टीम इंडिया की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव पर नजर रहेगी. रोहित और कोहली खराब फॉर्म से उभरना चाहेंगे, जबकि शमी और कुलदीप चोट के बाद वापसी करते हुए अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे. वहीं गिल खुद को बतौर उपकप्तान साबित करना चाहेंगे.

इंग्लैंड - इंग्लैंड की ओर से जो रूट पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं, रूट लगभग 14 महीनों बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर खुद को साबित करना चाहेंगे. तो वहीं, आदिल राशिद अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजना चाहेंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकव बैथल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद. (इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी)

ये खबर भी पढ़ें :IND vs ENG: इंग्लैंड ने नागपुर वनडे के लिए किया प्लेइंग-11 का ऐलान, 14 महीनों बाद जो रूट की हुई वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details