नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी गुरुवार को खेला जाने वाला है. यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले वनडे मैच को जीतकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. लेकिन इस मैदान पर स्पिनर भी अपना जादू बिखेर सकते हैं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स विकेट चटका सकते हैं. नई गेंद से तेज गेंदबाज भी विकेट हासिल कर सकते हैं.
इस पिच का औसत स्कोर 288 रन है. यहां पर कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की है. यहा का उच्चतम स्कोर 354 और न्यूनतम स्कोर 123 रन है.
भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 107 वनडे मैचों खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे और 2 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं. टीम इंडिया के इंग्लैंड पर उनके घर में खेले गए आंकड़ों को देखें तो, 52 मैच दोनों में हुए हैं और भारत ने 34 व इंग्लैंड 17 मैचों में ही जीत हासिल की है. इस दौरान 1 मैच टाई हुआ है.