दिल्ली

delhi

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी, जानिए कब खेलें जाएंगे सभी टेस्ट - IND tour of England

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 22, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 5:20 PM IST

IND vs ENG Test Series 2025 : भारत अगले साल 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा. इसके लिए BCCI ने शेड्यूल जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

india tour of England
भारत बनाम इंग्लैंड फाइल फोटो (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :भारत अगले साल 2025 में टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा. भारतीय क्रिकेट इस दौरान इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने गुरुवार को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की. जिसमें भारत इंग्लैंड का 2 महींने का लंबा दौरा करेगा.

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. हालांकि, 2021 में भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन साल पहले 2021 में सीरीज जीतने से चूक गया था और सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी. उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए भी रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को घर पर हरा चुका हैं, भारत के कप्तान इतिहास पर नजर गड़ाए हुए हैं.

20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी सीरीज
भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला 20 जून को टेस्ट हेडिंग्ले में खेलेगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट एक सप्ताह के अंतराल के बाद, 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. चार दिन बाद, तीसरा टेस्ट क्रिकेट के मक्का, लंदन के दिल में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

फरवरी में भारत ने अपने घर पर चटाई थी धूल
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी मार्च में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. इस दौरान भारत की तरफ से ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, आकाशदीप और रजत पाटिदार ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में किया बदलाव, जानिए नया शेड्यूल
Last Updated : Aug 22, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details