हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी20I मैच में जिम्बाब्वे पर 100 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने शनिवार को पहले टी20I में मिली हार का बदला लिया, और 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत द्वारा दिए गए 235 रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 के स्कोर पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 47 गेंद में तूफानी शतक जड़ा.
भारत ने 100 रनों से जीता मैच
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में अभिषेक शर्मा (100), ऋतुराज गायकवाड (नाबाद 77 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 48 रन) की शानदार पारियों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन टांग दिए. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 100 रनों से मैच हार गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई को भी 2 सफलता हाथ लगी.