दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे दौरे पर की घातक गेंदबाजी, ये शानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम - IND vs ZIM - IND VS ZIM

Mukesh Kumar T20I Record: जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मैच में 4 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Mukesh Kumar
मुकेश कुमार (IANS Photo)

By IANS

Published : Jul 14, 2024, 10:49 PM IST

हरारे : भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. सीरीज के अंतिम मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही मुकेश कुमार द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त तौर पर टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं.

द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज :-

  1. दीपक चाहर - 8 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2019
    दीपक चाहर ने साल 2019 में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वे सीरीज में कुल 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
  2. शार्दुल ठाकुर - 8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड
    शार्दुल ठाकुर ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरे पर, और साल 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में दोनों ही बार 8-8 विकेट लिए थे.
  3. मुकेश कुमार - 8 विकेट बनाम जिम्बाब्वे 2024
    तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी हाल ही में जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ विदेशी दौरे पर खेली गई सीरीज में 8 विकेट लेकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीतकर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details