हरारे : भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. सीरीज के अंतिम मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही मुकेश कुमार द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त तौर पर टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं.
द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज :-
- दीपक चाहर - 8 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2019
दीपक चाहर ने साल 2019 में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वे सीरीज में कुल 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. - शार्दुल ठाकुर - 8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड
शार्दुल ठाकुर ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरे पर, और साल 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में दोनों ही बार 8-8 विकेट लिए थे. - मुकेश कुमार - 8 विकेट बनाम जिम्बाब्वे 2024
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी हाल ही में जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ विदेशी दौरे पर खेली गई सीरीज में 8 विकेट लेकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.