नई दिल्ली:भारत और जिम्बाब्वे के बीच शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया है. ये खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारत के लिए टी20 फॉर्मेट से कर रहे हैं.
टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के एक युग का अंत हो चुका है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब टी20 फॉर्मेट में भारत का नया दौर शुरू हो चुका है. इस नए दौर में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भारत के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं. इस दौरान रियान पराग के पिता ने उन्हें टी20 कैप दी.
जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक, पराग और जुरेल ने किया डेब्यू
अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार थे, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस आईपीएल अभिषेक ने 16 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 484 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है.
रियान पराग ने आईपीएल में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
रियान पराग ने आईपीएल 2024 राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था. उन्होंने 16 मैचों की 14 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 573 रन बनाए थे. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला.
ध्रुव जुरेल के भी हैं शानदार आंकड़े