दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभिषेक, रियान और जुरेल का दौर शुरू, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया T20I डेब्यू - IND VS ZIM 1st T20

Abhishek Sharma T20I Debut: भारत के लिए अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया है. इस मैच में भारत की कप्तानी शुमभन गिल कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND VS ZIM 1ST T20
ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा और रियान पराग (BCCI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 4:46 PM IST

नई दिल्ली:भारत और जिम्बाब्वे के बीच शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया है. ये खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारत के लिए टी20 फॉर्मेट से कर रहे हैं.

टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के एक युग का अंत हो चुका है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब टी20 फॉर्मेट में भारत का नया दौर शुरू हो चुका है. इस नए दौर में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भारत के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं. इस दौरान रियान पराग के पिता ने उन्हें टी20 कैप दी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक, पराग और जुरेल ने किया डेब्यू
अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार थे, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस आईपीएल अभिषेक ने 16 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 484 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है.

रियान पराग ने आईपीएल में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
रियान पराग ने आईपीएल 2024 राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था. उन्होंने 16 मैचों की 14 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 573 रन बनाए थे. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला.

ध्रुव जुरेल के भी हैं शानदार आंकड़े

ध्रुव जुरेल ने आईपीएल के अपने टी20 करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 195 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया. अब इन तीनों खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई 2024 को अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू कर लिया है.

युवराज सिंह से मिली ट्रेनिंग
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ समय बिताया था. इस दौरान युवराज ने अभिषेक को क्रिकेट की बारिकियां सिखाईं और उन्हें एक तूफानी बल्लेबाज बनने में मदद की. इस का परिणाम आईपीएल में दिखा, जहां अभिषेक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर सबसे तेज अर्धशतक लगाया.

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग - 11

भारत :शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.

ये खबर भी पढ़ें :जानिए जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, इस विस्फोटक बल्लेबाज का होगा डेब्यू ?
Last Updated : Jul 6, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details