नई दिल्ली :टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मैच खेलने वाली है. इस समय सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. अब उसके पास हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाला चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाने वाला है. इससे पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताने वाले हैं.
इस सीरीज का अब तक का हाल
इस पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 13 रनों से हार मिली थी. इसके बाद दूसरे मैच में इंडिया ने कमबैक किया और जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. सीरीज के तीसरे मैच में 182 रन बनाकर भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से धूल चटाई और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. अब मौका होगा कि भारतीय टीम चौथे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले.
भारत और जिम्बाब्वे के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 8 मैचों में जीत मिली है. जबकि 3 मैचों में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है. इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन जिम्बाब्वे को हल्के में लेना काफी खतरनाक हो सकता है. उसने पहले मैच में टीम इंडिया को धूल चटाई थी.