नई दिल्ली :भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जिम्बाब्वे की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. फिलहाल सीरीज के 2 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीता है.
प्लेइंग-11 में चार बदलाव
भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप टीम के 3 चैंपियन खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है. शिवम दुबे को रियान पराग की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा विकेटकीपर ध्रुव जुरैल की जगह संजू सैमसन और साईं सुदर्शन की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अभिषेक शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. मुकेश कुमार की जगह खलील अहमद की टीम में वापसी हुई है.
क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान
टॉस जीतकर शुभमन गिल ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उम्मीद है कि नमी हमारी मदद करेगी. विश्व कप विजेता टीम के 3 खिलाड़ी टीम में वापस आ गए हैं. संजू, जायसवाल और शिवम टीम में हैं, खलील भी हैं, मुकेश इस मैच में आराम करेंगे. हमें लगता है कि हमारी टीम संतुलित है.