दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: रोहित शर्मा के फनी अंदाज ने जीता फैंस का दिल, सुंदर के चेहरे पर दिखी मुस्कान - IND vs SL

IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में क्रिकेट के मैदान पर पूरी तरह से एंटरटेनर साबित हुए, जब उन्हें वाशिंगटन सुंदर की तरफ दौड़ते हुए देखा गया. हालांकि, हिटमैन की यह एक नकली हरकत थी, जिससे सुंदर के चेहरे पर मुस्कान आ गई. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs SL
रोहित शर्मा, विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 4, 2024, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे खेला जा रहा है और मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए हैं. इस मैच में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए, लेकिन जब वो गेंदबाजी कर रहे थे उस समय मैदान पर कुछ ऐसा नजारा देखने के लिए मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

रोहित शर्मा ने मैदान पर सभी को हंसाया
इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और इससे खेल में सुस्ती देखने को मिल रही थी. हालांकि, रोहित शर्मा ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक शानदार काम किया. वाशिंगटन सुंदर अपना ओवर फेंक रहे थे, लेकिन उन्होंने दो बार रन-अप के दौरान गेंद को छोड़ दिया. वो दो बार गेंद नहीं डाल पाए, रोहित शर्मा स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और फिर उन्होंने गेंदबाज की हरकतों पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए मैदान पर एक अजीबो-गरीब काम कर दिया. रोहित ने सुंदर की ओर भागे, वो सुंदर को हंसते हुए मारने के लिए भागे. हालांकि, सुंदर इसके बाद मुस्कुराते हुए दिखे, यह सिर्फ एक दिखावा था. इसके बाद सुंदर और रोहित दोनों मुस्कुराए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने भी अपनी बाहें घुमाईं और जब वह गेंदबाजी करने आए तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.भारतीय कप्तान ने दो ओवर फेंके और 11 रन दिए. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रोमांचक टाई पर समाप्त हुआ. मेन इन ब्लू का लक्ष्य सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों को जीतकर विजयी होना होगा.

ये खबर भी पढ़ें :श्रीलंका का यह खतरनाक ऑलराउंडर हुआ चोटिल, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुआ बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details