नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरुवार को हो चुका है. इस दौरे पर भारत को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर के साथ मीटिंग कर सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया है तो वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग को टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह दी है.
रियान पराग की खुली किस्तम, टी20 के बाद वनडे टीम में भी मिली जगह, अय्यर की हुई वापसी - IND VS SL ODI
IND VS SL : भारत के नए कोच गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया में कुछ नए बदलाव देखे गए, जिनमें से रियान पराग को टी20 के बाद वनडे में जगह मिलना और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी, कुछ बड़े बदलावों की ओर संकेत करती है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 19, 2024, 10:28 AM IST
|Updated : Jul 19, 2024, 10:37 AM IST
रियान पराग को वनडे में भी मिला मौका
रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया था. पराग को शुमभन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए मेडन कॉल आया. अब रियान को वनडे के लिए भी टीम इंडिया से मेडन कॉल आया है. वो रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं. रियान पराग ने अपना टी20 डेब्यू 6 जुलाई को हरारे में किया था. उन्होंने इस सीरीज में 3 टी20 मैचों की 2 पारियों में 24 रन बनाए. अब राजस्थान रॉयल्स के इस विस्फोटक बल्लेबाज के पास वनडे में भी डेब्यू करने का मौका होगा.
श्रेयस अय्यर की हुई वनडे टीम में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. अय्यर को बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता और चोट पर झूठ बोलने के चलते टीम से बाहर कर दिया था. इतना ही नहीं अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर हो गए थे. अब गौतम गंभीर के आने से उन्हें टीम में इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है. अय्यर ने भारत के लिए 59 वनडे मैचों की 54 पारियों में 5 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 2383 रन बनाए हैं.