नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से अपने श्रीलंका दौरे का आगाज करने वाली है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल या स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या या केएल राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा. ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए मौका बन सकता है.
हार्दिक या राहुल में से कौन बनेगा कप्तान
इस दौरे पर भारत को पहले 3 टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में सूत्रों की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हार्दिक पांड्या या केएल राहुल में किसी को टीम का कप्तान बना सकती है. इसके अलावा अगर संभव हुआ तो टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप सकती है. तो वहीं वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को वनडे की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता हैं.