नई दिल्ली:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं. ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. अब दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने होंगे.
अफ्रीकाई गेंदबाजों ने ध्वस्त किया भारत का टॉप ऑर्डर
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आए. भारत के शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को साउथ अफ्रीकाई गेंदबाजों ने धव्स्त कर दिया. केशव मराहाज ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा (9) और ऋषभ पंत (0) को पवेलियन भेज भारत को दोहरा झटका दिया. इसके बाद कगिसो रबाडा ने पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव (3) को क्लासेन के हाथों डीप थर्डमैन पर कैच आउट कर दिया.
विराट और अक्षर ने की शानदार साझेदारी
इसके बाद भारत की पारी को विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पावर प्ले में और कोई विकेट न गंवाते हुए टीम का स्कोर 106 रनों तक पहुंचा. विराट और अक्षर ने मिलकर भारत के लिए 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की. अक्षर पटेल 47 रन बनाकर क्विटन डी कॉक के शानदार थ्रो से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अक्षर ने 1 चौका और 4 छ्क्के भी लगाए.