दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा - IND VS SA 4TH T20

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20I में 135 रनों से करारी शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

IND vs SA 4th T20
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (संजू सैमसन और तिलक वर्मा) (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 16, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 9:46 AM IST

जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जोहानसबर्ग में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 135 रनों से हराकर 4 मैचों की टी20I सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों की मदद से 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 284 रनों का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 148 के स्कोर पर ढेर हो गई और 135 रनों से मैच हार गई.

भारत ने 135 रनों से जीता मैच
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 284 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना था. लेकिन, वह 148 रनों ही बना पाई और 135 रनों से मैच हार गई. यह रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की टी20I में सबसे बड़ी हार है.

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी टी20I हार (रनों के लिहाज से)

  • 135 बनाम भारत जोहानिसबर्ग 2024 *
  • 111 बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2023
  • 107 बनाम ऑस्ट्रेलिया जोबर्ग 2020
  • 106 बनाम भारत जोबर्ग 2023

वहीं, भारत के लिए रनों के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन की जीत और 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन की जीत के बाद.

तिलक वर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से तीसरे नंबर पर खेलने की इच्छा जताई थी और इस नंबर पर खेलते हुए लगातार दो पारियों में शतक ठोक दिया. तिलक वर्मा ने इस सीरीज में 4 पारियों में 280 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई.

संजू सैमसन और तिलक वर्मा लगाए शतक
इस भारत के लिए पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की थी. अभिषेक 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारत ने कोई और विकेट नहीं गंवाया. संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रन की नाबाद साझेदारी कर दी. संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया.

संजू ने भारत के लिए 56 गेंदों में पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली. तिलक वर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 9 छक्कों के साथ अपने दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. इसके साथ ही वो भारत के लिए लगातार दो टी20 मैचों में बैक टू बैक शतक लगाने वाले संजू सैमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए है. इनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत ने 1 विकेट पर 283 रन बनाए.

अर्शदीप और हार्दिक ने झटके शुरुआती विकेट
भारत से मिले 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत रीजा हेंड्रिक्स और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की. भारत को पहली सफलता पारी के पहले ही ओवर में मिल गई. अर्शदीप सिंह ने हेंड्रिक्स को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान एडेन मार्करम आए.

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की अंतिम बॉल पर रयान रिकेल्टन को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

ये खबर भी पढ़ें :संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़कर रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दोनों पहले बल्लेबाज
Last Updated : Nov 16, 2024, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details