डरबन (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20I मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर बनाया. भारत से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई और 61 रनों से मैच हार गई.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार शतक के बाद भारतीय स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया, जिसकी बदौलत भारत ने एक धमाकेदार जीत दर्ज की. अफ्रीका बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की फिरकी में फंस गए और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. हेनरिक क्लासेन (25) अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. आवेश खान को भी 2 सफलता हाथ लगी.
भारतीय बल्लेबाजों ने की अफ्रीकी गेंदबाजों की पिटाई
इससे पहले भारत के लिए टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने की. ये दोनों टीम के लिए पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 रन जोड़ पाए. भारत को पहला झटका अभिषेक के रूप में लगा, वो 7 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकार बने. वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 बॉल में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 182.14 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.