पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. इस दमदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया.
IND vs PAK : भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Published : Jun 9, 2024, 5:37 PM IST
|Updated : Jun 10, 2024, 7:00 AM IST
न्यूयॉर्क :भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की 42 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को 120 रन का छोटा टारगेट दिया. लेकिन, पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 113 रन ही बना पाई. भारत ने यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (31) टॉप स्कोरर रहे. इमाद वसीम ने भी 15 रनों का योगदान दिया. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-ए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है. भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया ङै. भारत का अगला मुकाबला अब यूएसए से होगा. यह मैच न्यूयॉर्क में बुधवार, 12 जून को खेला जाएगा.
LIVE FEED
IND vs PAK Live Updates : जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
IND vs PAK Live Updates : भारत ने 6 रन से जीता मैच
भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. भारत के बाएं हाथ धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 11 रन खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस जीत में गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम रही है. जिन्होंने इस लो स्कोरिंग मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
IND vs PAK Live Updates : इमाद वसीम 15 रन बनाकर लौटे पवेलियन
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत की अंतिम उम्मीद इमाद वसीम (15) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
IND vs PAK Live Updates : जसप्रीत बुमराह ने इफ्तिखार अहमद को किया आउट
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को 5 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (102/6)
IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद में चाहिए 30 रन
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 18 गेंद में 30 रन चाहिए. उसके हाथ में 5 विकेट मौजूद हैं. इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs PAK Live Updates : 119 के स्कोर पर सिमटी भारत की पारी
भारत की पारी 119 के स्कोर पर सिमट गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 19 ओवर में मात्र 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. अक्षर पटेल ने भी बल्ले से 20 रनों का योगदार दिया. इन 2-3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी मुश्किल से छू पाया. वहीं, पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
IND vs PAK Live Updates : 18वें ओवर में हारिस रऊफ ने झटके 2 विकेट
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या (7) को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर रऊफ ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह को इमाद वसीम के हाथों लपकवाया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (113/9)
IND vs PAK Live Updates : 15वें ओवर में मोहम्मद आमिर ने झटके 2 विकेट
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत को 42 रन के निजी स्कोर पर बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर आमिर ने रविंद्र जडेजा को गोल्डन डक पर इमाद वसीम के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (97/7)
IND vs PAK Live Updates : शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे (3) को पवेलियन की राह दिखाई. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर (96/5)
IND vs PAK Live Updates : रऊफ ने सूर्यकुमार को भेजा पवेलियन
पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (7) को मोहम्मद आमिर के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर (90/4)
IND vs PAK Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (81/3)
भारत ने 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (34) और सूर्यकुमार यादव (5) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाज समझदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं.
IND vs PAK Live Updates : नसीम शाह ने अक्षर पटेल को किया आउट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल को 20 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर (62/3)
IND vs PAK Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (50/2)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत () और अक्षर पटेल () रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. दोनों ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी कर भारत को शुरुआती झटकों से उबारा है.
IND vs PAK Live Updates : रोहित शर्मा 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 13 रन के निजी स्कोर पर हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर (20/2)
IND vs PAK Live Updates : विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (4) को उस्मान खान के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (19/1)
IND vs PAK Live Updates : 9:30 बजे से दोबारा शुरू होगा खेल
बारिश के रुकने के बाद अब 9:30 बजे से एक बार फिर से खेल शुरू होगा. ओवर कट नहीं किए गए हैं. 20-20 ओवरों का मुकाबला ही खेला जाएगा.
IND vs PAK Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच
भारत की पारी का 1 ओवर समाप्त होते ही बारिश ने एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है. खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं.
IND vs PAK Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (8/0)
IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर
IND vs PAK Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs PAK Live Updates : 8 बजे होगा टॉस, 8:30 बजे से खेल होगा शुरू
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टॉस 8 बजे होगा. वहीं, 8:30 बजे से मैच शुरू होगा.
IND vs PAK Live Updates : बारिश के कारण टॉस में देरी
बारिश से गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो रही है. उम्मीद है कि जल्द फैंस को एक्शन देखने को मिलेगा. रात 7:45 बजे पिच का अगला मुआयना किया जाएगा.
IND vs PAK Live Updates : मैच धुलने पर पाकिस्तान को होगा नुकसान
बारिश के कारण अगर मैच धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. इसका पाकिस्तान को नुकसान हो सकता है और उसकी सुपर-8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती है. पाक को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
IND vs PAK Live Updates : न्यूयॉर्क में बारिश शुरू
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार न्यूयॉर्क में बारिश ने दस्तक दे दी है. स्टेडियम में हल्की बारिश होना शुरू हो गई है. फैंस पूरा मैच होने की दुआं कर रहे हैं.
IND vs PAK Live Updates : दोनों टीमें पहुंची स्टेडियम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमें नासाउ क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई हैं. दोनों टीमों के बीच कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा.
IND vs PAK Live Updates : मैच पर छाए संकट के काले बादल
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. न्यूयॉर्क में फिलहाल तेज हवा चल रही है. आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और लगभग 2.5 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मैच शुरू होगा. उम्मीद करते हैं कि बारिश के कारण खेल में खलल पैदा ना हो और पूरे ओवर का मैच देखने को मिले
IND vs PAK Live Updates : मैच से पहले कुछ ऐसा है नासाउ का नजारा
न्यूयॉर्क के नासाऊ में सुबह हो चुकी है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले नासाऊ का कुछ ऐसा नजारा है.
IND vs PAK Live Updates : 8 बजे से शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे से फेंकी जाएगी.