नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर रोहित शर्मा की मैन इन ब्ल्यू मोहम्मद रिजवान की गत चैंपियन मैन इन ग्रीन से भिड़ने वाली है. उससे पहले हम आपको दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट इतिहास काफी ज्यादा टाइट रहा है, इन दोनों टीमों के बीच हमेशा मैदान पर कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलती है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 135 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
पिछले वनडे में किसने मारी थी बाजी
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम वनडे मैच की बात करें तो यहां भी भारत ने बाजी मारी थी. इन दोनों टीमों के बीच अंतिम वनडे मैच 14 अक्टूबर 2023 को खेला गया था, जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे. भारत न 192 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. पाकिस्तान भारत को पिछले 6 वनडे मैचों में मात नहीं दे पाया है.