नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी, लेकिन अब सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज कोहली पर टिकी हैं. क्योंकि विराट ने इस साल टेस्ट में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है. 2024 में अब तक छह पारियां खेल चुके कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46 रन बनाए और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 47 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए.
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू होगी. क्रिकेट फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या वह इस बार अर्धशतक लगाएंगे. हालांकि, संभावना है कि विराट इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लें. कोहली अगर 53 रन और बना लेते हैं तो वह सबसे लंबे फॉर्मेट में 9,000 हजार रन पूरे कर लेंगे.
टीम इंडिया की तरफ से अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) पहले तीन स्थानों पर बने हुए हैं. यह देखना बाकी है कि विराट कीवी टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अर्धशतक के साथ 9,000 रन के मील के पत्थर तक पहुंच पाएंगे या नहीं.
हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की फॉर्म के बारे में बात की. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहली वापसी करेंगे और आगामी सीरीज में जरूर सफल होंगे. उन्होंने कहा कि विराट रनों के भूखे हैं और इसी भूख ने उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया है.