नई दिल्ली :टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे. सर्जरी से गुजर रहे पैर में गेंद लगने के कारण वे खेल के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए. उसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की. इसके बाद पंत की चोट पर कोई अपडेट नहीं आया.
मालूम हो कि पंत बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. इसके बाद नतीजतन, यह फैल गया कि उनका दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आना मुश्किल होगा, लेकिन पंत ने सभी की शंकाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया. वे तीसरे दिन दूसरे सेशन के बीच में ही मैदान में उतरे.
पंत कुछ देर तक बल्ला थामकर अभ्यास करते नजर आए. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि पंत पूरी तरह फिट हैं. इससे फैंस का मानना है कि पंत दूसरी पारी में रिंग में उतरेंगे.
पंत को कैसे लगी थी चोट ? ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में चोट लगी थी. वह रवींद्र जडेजा की गेंद को पर डेवोन कॉनवे को स्टंप करने से चूक गए और गेंद सीधे उनके दाएं घुटने पर जाकर लगी. इस घुटने की दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना के बाद उनकी सर्जरी हुई थी.
बता दें, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर था. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने रचिन रविंद्र की शतकीय पारी की बदौलत 402 का स्कोर बनाया.