मुंबई : भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के लिए केवल बल्लेबाजों को ही दोष नहीं देना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि टीम के प्रति प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है.
भारत को पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैच में उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्हें स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को खेलने में परेशानी हुई. तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
गंभीर ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, 'प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी बनती है. मैं यह नहीं कह सकता कि केवल बल्लेबाजों ने ही हमें निराश किया'. उन्होंने इसके साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में किसी नए खिलाड़ी को उतारने की संभावना भी खारिज कर दी. कयास लगाए जा रहे थे कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच में मौका मिल सकता है.
गंभीर ने कहा, 'हम किसी नए खिलाड़ी को मौका देने की स्थिति में नहीं हैं. हर्षित राणा टीम का हिस्सा नहीं है. वह आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के सिलसिले में यहां आए हुए हैं. अभिषेक नायर ने कल ही यह बात स्पष्ट कर दी थी. टीम में शामिल करते खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है. हम इस पर कल फैसला करेंगे'.