पुणे (महाराष्ट्र) :भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत को अपने 69 साल के रिकॉर्ड को बचाने के लिए ऐतिहासिक रन चेज करना होगा. भारत को जीत के लिए इस टेस्ट में 359 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, अगर टीम इंडिया इसको हासिल कर लेती है तो चौथी पारी में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज होगा.
मैच के तीसरे दिन पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए, कीवी टीम ने पहले सत्र में ही एक घंटे में अपने शेष पांच विकेट 57 रन पर गंवा दिए. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/97) और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/72) ने मिलकर विकेट चटकाए. स्पिनरों के इस शानदार प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 255 रन पर समेट दिया.
इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने 358 रनों की बढ़त बना ली और पुणे की ढहती पिच पर 359 रनों का जीत का लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण है. अगर भारत सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करता है, तो यह भारत में खेले गए मैचों में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज होगा. हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य 345 रन था, जिसे वेस्टइंडीज ने 1969 में ऑकलैंड में हासिल किया था.
भारत ने घरेलू मैदान पर चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा किया