नई दिल्ली: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला ही दिन बारिश से धुल गया हथा. लेकिन दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार आज भी बारिश की की संभावना है लेकिन अभी बारिश रुकी है. बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है, जो खेल खराब कर सकती है.
न्यूज़ीलैंड अभी तक भारत में 12 टेस्ट सीरीज खेल चुका है लेकिन वह कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सका है. पिछली बार न्यूज़ीलैंड ने भारत में टेस्ट मैच 1988 में वानखेड़े में जीत हासिल की थी.
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, शुरुआत में थोड़ा बैटिंग करना मुश्किल हो सकता है लेकिन पिच की प्रकृति ऐसी है कि आप पहले बोर्ड पर रन बनाना चाहेंगे. हमने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे लिए यह नई सीरीज है और हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. पिछले टेस्ट से दो बदलाव हुए हैं, गिल की जगह सरफराज और आकाश की जगह कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
न्युजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा विकेट पर काफी वक्त से कवर है, इसलिए उम्मीद है कि हम शुरुआत में गेंद से इसका अच्छा उपयोग कर सकेंगे. मौसम थोड़ा खराब है, इसलिए हम यहां अच्छी तैयारी नहीं कर सके है. एजाज पटेल के साथ तीन तेज गेंदबाज और हमारे पास दो ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.