दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, राहुल के रिकॉर्ड को तोड़ की किंग कोहली की बराबरी - Yashasvi Jaiswal Records

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है. इस सीरीज में उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. अब वो राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ विराट कोहली की बराबरी कर चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब यशस्वी के पास मौका होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 7 मार्च से होने वाले पांचवे टेस्ट मैच में रन बनाकर कोहली के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़कर उनसे आगे निकल सकें. इसके अलवा जायसवाल ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और विजय मांजरेकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

दरअसल यशस्वी जायसवाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ और विजय मांजरेकर को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी ने इस 5 मैचों की सीरीज में अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट की बराबरी भी कर ली है. विराट भी इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 655 रन बना चुके हैं.

भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

  • यशस्वी जायसवाल - रन 655* (2024)
  • विराट कोहली - रन 655 (2016)
  • राहुल द्रविड़ - 602 (2002)
  • विजय मांजरेकर - 586 (1961-62)

यशस्वी ने इस सीरीज में बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. वो अब तक इस सीरीज में 2 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 93.57 और स्ट्राइक रेट 78.63 का रहा है. उनका बेस्ट स्कोर 241* रहा है.

ये खबर भी पढ़ें :रजत पाटीदार का फ्लॉप शो लगातार जारी, अगले मैच में कट सकता है पत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details