नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को खिलाने का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस विवाद को लेकर अपनी राय रखी है. गावस्कर ने कहा है कि चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन (सिर में चोट) के कारण सब्स्टीट्यूट के रूप में लेना सही नहीं था.
राणा नहीं थे दुबे के लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'दुबे चोट लगने के बाद भी आखिरी तक बल्लेबाजी करते रहे, तो इसका मतलब है कि वे गंभीर रूप से घायल नहीं थे. ऐसे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट देना ही गलत था. अगर उन्हें कोई और चोट लगी होती, तो भी सिर्फ फील्डिंग के लिए सब्स्टीट्यूट मिलता, गेंदबाज नहीं'.
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर दुबे और राणा में कोई समानता थी, तो सिर्फ उनकी लंबाई और फील्डिंग का स्तर!' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इस फैसले से ठगा हुआ महसूस करने का पूरा हक है.
हर्षित राणा बने थे कन्कशन सब्स्टीट्यूट
बता दें कि, शिवम दुबे को भारत की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के दौरान सिर पर गेंद लगी थी और जिसके बाद वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. उनकी जगह हर्षित राणा, जो एक तेज गेंदबाज हैं, को टीम में शामिल किया गया था.