हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत को दोहरा झटका लगा है. भारत के दो स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बीसीसीआई ने इनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है.
जडेजा-राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन के दौरान जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी. रविवार को बेन स्टोक्स द्वारा रन आउट किए जाने के बाद जडेजा असहज और दर्द में नजर आए थे. जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स (जांघ) में दर्द की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों की प्रगति पर नजर रख रही है. बीसीसीआई ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है.
इन खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की पुरूष चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. सरफराज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी है कि आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम, मध्य प्रदेश के साथ यात्रा करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम में शामिल होंगे.