दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए किन खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

ravindra jadeja and kl rahul
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 5:24 PM IST

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत को दोहरा झटका लगा है. भारत के दो स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बीसीसीआई ने इनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है.

जडेजा-राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन के दौरान जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी. रविवार को बेन स्टोक्स द्वारा रन आउट किए जाने के बाद जडेजा असहज और दर्द में नजर आए थे. जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स (जांघ) में दर्द की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों की प्रगति पर नजर रख रही है. बीसीसीआई ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है.

इन खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की पुरूष चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. सरफराज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी है कि आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम, मध्य प्रदेश के साथ यात्रा करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम में शामिल होंगे.

टीम इंडिया पड़ी कमजोर!
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं हैं, और अब केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के दूसरे टेस्ट के बाहर होने से कागज पर टीम इंडिया इंग्लैंड से कमजोर नजर आ रही है. टीम को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाने की जिम्मेदारी अनुभवी रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों पर होगी. हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 0-1 से पीछे है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details