राजकोट टेस्ट में अश्विन-एंडरसन पर रहेंगी निगाहें, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चंद कदम दूर - रविचंद्रन अश्विन
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करन सकते हैं इस उपलब्धि को हासिल करने से दोनों खिलाड़ी कुछ ही कदम दूर हैं पढ़ें पूरी खबर........
नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम कर चुकी हैं. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच मे सभी की निगाहें भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर रहेगी. दोनों खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर के महत्वपूर्ण पड़ाव से मात्र एक मैच दूर हैं.
500 विकेट से एक विकेट दूर अश्विन भारतीय टीम के लेजेंड स्पिनर रविचंद्र अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट हैं और वह 500 विकेट से मात्र एक विकेट दूर हैं. अश्विन जब राजकोट के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो एक विकेट लेते ही अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही अश्विन भारत के लिए 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इससे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले कर चुके हैं उनके नाम टेस्ट करियर में 236 पारियों में 619 विकेट हैं.
अगर एक्टिव स्पिनर की बात करें तो फिलहाल अश्विन से आगे ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन हैं. जिन्होंने 238 पारियों में 517 विकेट हासिल की हैं. वही रविचंद्रन अश्विन के नाम 97 मैचों में 499 विकेट हैं.
जेम्स एंडरसन 700 विकेट कर सकते हैं नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन राजकोट टेस्ट में भारत के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह टेस्ट करियर में 700 विकेट लेने से मात्र पांच विकेट दूर हैं. पांच विकेट हासिल करते ही एंडरसन 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल जेम्स एंडरसन के आसपास कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है. स्टुअर्ड ब्रॉड ने जरूर 604 विकेट हासिल की हैं लेकिन वह अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. ऐसे में एंडरसन के लिए यह बड़ा रिकॉर्ड होगा और सालों साल कोई इस रिकॉर्ड को आसानी से नहीं तोड़ पाएगा.
एंडरसन टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इससे से ऊपर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 और शेन वार्न 708 विकेट अपने नाम कर चुके हैं लेकिन ये दोनों स्पिन गेंदबाज है. जेम्स एंडरसन तेज गेंदबाज के रूप में 700 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज होंगे. इसका अलावा एंडरसन के नाम सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले तेज गेंदबाज भी रिकॉर्ड जुड चुका है.