नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए वीजा मिलने में देरी के कारण अबू धाबी में आयोजित अभ्यास शिविर से बाहर कर दिया गया है. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि 17 जनवरी को टीम की कोलकाता रवानगी से पहले इस मामले का समाधान निकाल लिया जाएगा. 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी 20 खेला जाना है.
भारत दौरे से पहले इंग्लैंड की अबू धाबी में तैयारी
बता दें कि भारत आने से पहले जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स सहित इंग्लैंड की बाकी तेज गेंदबाजी टीम जेम्स एंडरसन के मार्गदर्शन में अबू धाबी में तैयारी कर रहा है. वीजा आवेदन प्रक्रिया के दौरान साकिब महमूद को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ा था, जिससे वह अबू धाबी प्रशिक्षण सत्रों में शामिल नहीं हो सके.
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के लिए वीजा में देरी
इंग्लैंड की मौजूदा टीम में पाकिस्तानी मूल के अन्य खिलाड़ी, आदिल राशिद और रेहान अहमद ने पहले ही अपने वीजे की मंजूरी हासिल कर ली है. लेकिन महमूद की वीजा पॉलिसी कुछ अलग-थलग प्रकृति को रेखांकित करता है.
पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए वीजा में देरी कोई नई बात नहीं है, पिछले वर्ष ही वीज़ा मिलने में देरी के चलते इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर हैदराबाद में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. इस मामले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, हालांकि बोर्ड को उम्मीद है कि टीम के उड़ान भरने से पहले महमूद को वीजा मिल जाएगा.