दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित के पास सचिन को पीछे छोड़ इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे बल्लेबाज - IND VS ENG ODI

रोहित शर्मा के पास एकदिवसीय क्रिकेट में इतिहास रचने का मौका है. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे.

Rohit Sharma and Sachin Tendulkar
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 20, 2025, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: रोहित शर्मा का रेड बॉल क्रिकेट में हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है. अब भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना फॉर्म में वापस हासिल करना चाहेंगे. क्योंकि 19 फरवरी से भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शुरुआत करेगा. उससे पहले रोहित शर्मा के पास एक खास उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत की टीम पहले वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जो गुरुवार 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ निराशाजनक सीरीज हार के बाद भारत वनडे सीरीज में उतर रहा है. रोहित वनडे क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य भी रखेंगे.

रोहित शर्मा (IANS Photo)

रोहित के पास ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का होगा मौका
जब भारत 6 फरवरी से घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उतरेगा. तब रोहित शर्मा को वनडे में 11,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बनने के लिए केवल 134 रनों की जरूरत होगी. विराट कोहली ने यह उपलब्धि केवल 222 पारियों में हासिल की है.

इस बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी रोहित की नजर
रोहित शर्मा, जो वर्तमान में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, उन्होंने 257 वनडे पारियों में 49.16 की शानदार औसत और 92.43 की स्ट्राइक रेट से 10,866 रन बनाए हैं. उन्हें सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बनने के लिए 18 पारियों में 134 रन बनाने होंगे. सचिन ने 276 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. रोहित सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (13,906) और सौरव गांगुली (11,363) के बाद 11,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे.

वनडे में सबसे तेज 11000 रन
खिलाड़ी मैच पारी
विराट कोहली (भारत) 230 222
सचिन तेंदुलकर (भारत) 284 276
रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 295 286
सौरभ गांगुली (भारत) 298 288
जैके कालिस (दक्षिण अफ्रीका) 307 293
एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच पारी रन औसत
सचिन तेंदुलकर (भारत) 463 452 18426 44.83
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 404 380 14234 41.98
विराट कोहली (भारत) 295 283 13906 58.18
रिंकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 375 365 13704 42.03
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 445 433 13430 32.36
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 448 418 12650 33.37
इंजमाम उल-हक (पाकिस्तान) 378 350 11739 39.52
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 328 314 11579 44.36
सौरभ गांगुल (भारत) 311 300 11363 41.02
राहुल द्रविड़ (भारत) 344 318 10889 39.16
रोहित शर्मा (भारत) 265 257 10866 49.16
ये खबर भी पढ़ें :विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज में रचेंगे इतिहास! 2 दिग्गजों को पीछे छोड़ हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details