नई दिल्ली: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड की टीमें शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही हैं. इससे पहले ही इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी और स्टार स्पिनर जैक लीच चोट के चलले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके बाहर होने की खुद पुष्टि की है. लीच का मैच से पहले बाहर होना इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी है. वाइजैग की टर्न होती हुई पिच पर 4 स्पिनर्स के साथ खेलने की इंग्लैंड की रणनीति लीच के बाहर होने से फैल होती हुई नजर आ रही है.
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी - जैक लीच
भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम भी चोट की समस्याओं से जूझ रही है. अब इंग्लैंड टीम का स्टार प्लेयर चोट के चलते वाइजैग में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया है.
Published : Feb 1, 2024, 10:41 AM IST
|Updated : Feb 1, 2024, 12:24 PM IST
जैक लीच को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. वो फील्डिंग करते वक्त अपने बाएं घुटने को चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद उन्होंने चौथे दिन भी दर्द में मैदान पर खेल जारी रखा था. लेकिन अब वो दूसरे मैच से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. लीच की जगह पर अब दूसरे टेस्ट मैच में शोएब बशीर को जगह दी जा सकती है. बशीर पहले मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उनके साथ बीजा संबधी कुछ दिक्कतें आईं थी, जो बाद में सुलझ गईं और वो भारत आ गए. अब वो दूसरे टेस्ट में जैक लीच की जगह ले सकते हैं.
जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए अब तक 36 टेस्ट मैचों की 61 पारियों में 126 विकेट अपने नाम की हैं. उन्होंने 5 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है. इस 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड भले ही पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से आगे हो लेकिन वो फिर भी इंग्लैंड को दूसरे मैच में जैक लीच की कमी खलने वाली हैं.