हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया. टीम इंडिया ने जीता जिताया मैच आखिरी डेढ़ दिन में गंवा दिया. इस करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
जडेजा को लगी हैमस्ट्रिंग चोट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, रवींद्र जड़ेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग चोट लगी है, जिसके कारण उनका दूसरा टेस्ट खेलना अभी तय नहीं है. रविवार को बेन स्टोक्स द्वारा रन आउट किए जाने के बाद जडेजा असहज और दर्द में नजर आए थे. उनके स्कैन की रिपोर्ट मुंबई भेज दी गई है. हैमस्ट्रिंग की चोट की गंभीरता का आकलन आज (सोमवार) होने की उम्मीद है, सूत्रों ने उनके 2 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी टेस्ट से चूकने की संभावना जताई है.
हालांकि, एक जानकार सूत्र ने यह भी कहा है कि यह हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और चोट नहीं है, इसलिए अगर वह विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए वह फिट रहेंगें. ऐसे में अब सारी निगाहें, जडेजा की स्कैन रिपोर्ट पर टिकी हैं. अगर जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि घर में खेलते हुए उनके रिकॉर्ड्स शानदार हैं.