चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आज शाम 7 बजे से दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है. पहले टी20I में मेहमानों को बुरी तरह से हराकर मेजबान टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन, दूसरे टी20 मैच से कुछ घंटे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पहले टी20 मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचाने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं.
अभिषेक शर्मा हुए चोटिल
भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह कैचिंग ड्रिल कर रहे थे, इसी दौरान उनका टखना मुड गया. जिसके बाद अभिषेक मैदान पर ही बैठकर दर्द से कराहते हुए देखे गए. चोट के बाद टीम के फिजिथेरेपिस्ट ने चेक किया और उन्हें आराम देने के लिए पवेलियन ले गए. इसके बाद अभिषेक नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे.