धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इंग्लैंड पहली पारी में लंच तक 100 रन बनाकर 25.3 ओवर में 2 विकेट गंवा चुकी है. ये सेशन दोनों टीमों के लिए मिला-जुला रहा है. इंग्लैंड ने 100 रन बनाए तो वहीं, भारत ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं.
कुलदीप का पहले सेशन में दिखा जलवा
भारत के लिए कुलदीप यादव ने पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी की और भारत को 2 विकेट दिलाए. कुलदीप ने अब तक 4.3 ओवर में 4.88 की इकोनमी के साथ 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप ने पारी के 18वें ओवर में बेन डकेट को 27 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. गिल का ये कैच काफी बेहतरीन था. इसके बाद पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओली पोप को 11 रनों के स्कोर पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कर दिया.