धर्मशाला: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. एंडरसन ने जैसे ही कुलदीप यादव के रूप में टीम इंडिया का 9वां विकेट हासिल किया वैसे ही वो ये कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए.
एंडरसन ने हासिल किए 700 टेस्ट विकेट
दरअसल जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिया है. एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. 41 वर्षीय इस अनुभवी गेंदबाज ने भारत की पहली पारी के 124वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर अपने 700वीं टेस्ट विकेट हासिल की.